मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के पास एक एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में प्लेन में बैठे दोनों पायलट घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया, और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में जैसे ही गिरा उसमें आग लग गई । हालांकि समय रहते दोनों पायलट पैराशूट खोलकर कूद गए। इस हादसे में एक पायलट घालय हुआ है । बैलेंस बिगड़ने से हादसा होना बताया जा रहा है। फिलहाल अभी जांच जारी है ।