अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापिस लौटने वाले 30 पंजाबियों में जालंधर का रहने वाला दविंदरजीत सिंह भी शामिल हैं। फिल्लौर के लांडरा का रहने वाला दविंदरजीत देर रात अपने घर पहुंचा। पर आज सुबह से ही वह अपने घर से निकल कर कहीं चला गया है। उसने इस बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया है। जिस वजह से अब परिजन उसे लेकर चिंतित है।
बिना बताए घर से चला गया
दविंदरजीत की मां बलबीर कौर का कहना है कि उनका बेटा 2 महीने पहले विदेश गया था। मां ने बताया कि वह पहले दुबई गया था और इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया। दुबई से दविंदर 13 दिन पहले ही अमेरिका गया था पर उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया। अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद वह रात को घर लौटा था। घर पहुंचने के बाद उसने किसी के साथ कोई बात नहीं की। सुबह-सुबह 5 बजे उठा और बिना किसी को कुछ बताए साइकिल लेकर चला गया। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं है।
परिवार ने पुलिस में दी शिकायत
काफी देर दविंदरजीत को ढूंढने के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। परिवार अब उसे लेकर चिंता में है और रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार में दविंदरजीत के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि उसके 2 बहनें व भाई की शादी हो चुकी है।