छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्कूल जा रहे 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि चारों स्टूडेंट्स ट्रैक्टर पर बैठकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। जिस कारण स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रीतम (16) मयंक ध्रुव (16) हनेंद्र (14) के रूप में हुई है। जबकि जख्मी की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है।
स्कूल स्टूडेंट ही चला रहा था ट्रैक्टर
हादसे में जख्मी अर्जुन ने बताया कि प्रीतम ने ट्रैक्टर चलाकर स्कूल जाने के लिए कहा। जिस पर सभी सवार हो गए। इस दौरान ही गांव चराड़ा के पास ट्रैक्टर को प्रीतम कंट्रोल नहीं कर पाया और वह पलट गया। जिसके नीचे आने से तीनों की मौत हो गई। जबकि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
गांव के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद आस-पास के लोगों में शोर मच गया। उन्होंने तुरंत हमें उठाया और पुलिस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि अर्जुन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।