प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब पहले की तुलना में भीड़ कम हो चुकी है। वहीं हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी प्रयागराज पहुंचे हैं। वहीं बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद महाकुंभ से तमाम साधु-संतों की रवानगी भी शुरू हो गई है। अखाड़ों के साधु-संत अपने सामान समेट रहे हैं।
मेले में बैरिकेडिंग हटाई गई
आज से मेले में पास वाली गाड़ी और बाइक को एंट्री दी जा रही है। गाड़ियों को मेले से ठीक पहले वाली पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। इसके साथ ही अब गाड़ी पार्क कर संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा।साथ ही अब मेले के अंदर बैरिकेडिंग हटा दी गई हैं। भीड़ अब एक से ज्यादा रास्तों से अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है।
कल पीएम मोदी ने भी लगाई थी डुबकी
महाकुंभ में लोग उत्साह के साथ आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी भी महाकुंभ में पहुंचे थे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया था।
अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ जगमग दिख रहा
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है।
![](../PictureLarge/f4e657f7-a1b5-4ad6-ad0c-d74916ac28ccWhatsApp%20Image%202025-01-27%20at%2011.28.23%20AM.jpeg)
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समय में बदलाव किया है। अब दर्शन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे। यानि अब मंदिर रोजाना करीब 16 घंटे खुला रहेगा। मंगला आरती सुबह 4 बजे, श्रंगार आरती 6 बजे, संध्या आरती 7 बजे और शयन आरती रात 10 बजे होगी।
संध्या आरती के लिए सिर्फ 15 मिनट कपाट बंद रहेंगे
इस दौरान अब संध्या आरती के लिए सिर्फ 15 मिनट के लिए कपाट बंद रहेंगे। बता दें कि पहले मंदिर सुबह 7 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक खुलता था, यानी अब मंदिर डेढ़ घंटे ज्यादा खुला रहेगा। राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।