शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से एक बड़ी खबर सामने आई है। आंदोलन में बैठे एक किसान ने सल्फास निगल लिया है। किसान का नाम रेशम सिंह बताया जा रहा है जो कि तरनतारन के जिले पहूविंड का रहने वाला है। किसान नेता तेजबीर सिंह ने बताया कि रेशम सिंह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से आंदोलन के बाद सरकार की ओर से कोई समाधान न आने के कारण नाराज था। उसकी हालत काफी गंभीर थी लेकिन अब आई जानकारी के अनुसार, किसान की मौत हो गई है।
मौके पर तुरंत दी गई प्राथमिक सहायता
वहीं किसानों का कहना है कि सुबह लंगर स्थल के पास ही किसान ने सल्फास खा ली है। इस बारे में जैसे ही किसानों को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही मौके पर उसे प्राथमिक सहायता दी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन अब किसान की मौत हो गई है।
पहले भी किसान खा चुके हैं सल्फास
यह कोई पहली बार नहीं जब किसी किसान ने सल्फास निगली है। इससे पहले भी 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने भी सल्फास निगल लिया था। वह किसान दिल्ली कूच न करने से नाराज हुआ था लेकिन 4 दिन बाद उसकी पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई थी।