किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले फेंक रही है। आंसू गैस के गोले के दौरान कई किसान जख्मी हो गए हैं और शरीर पर चोटें लगी हैं। ग्राउंड जीरों से कवर कर रही खबरिस्तान टीम के कैमरे में पुलिस की तरफ से छोड़े गए आंसू गैस के गोले कैद हुए।
आंसू गैस के गोलों से बचाव के लिए किसानों ने भी तरकीब अपनाई हुई है। किसान गीली बोरी लेकर उस पर रखकर रहे हैं। ताकि गैस फैल न पाए। वहीं किसानों ने अपने बचाव के लिए मुंह पर गीला रुमाल भी रखा हुआ है।