दिल्ली के करोलबाग स्थित बापा नगर में बुधवार सुबह तीन मंजिला एक मकान का हिस्सा गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 14 लोगों की हालत गंभीर हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए 5 फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। फायर टीमें मौके पर मलबा हटाकर लोगों को बचाने के काम में जुटी हुई है।
मलबे में दबा लड़का बोला - या अल्लाह
वहीं इस घटना से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक लड़का मलबे में दबा हुआ या अल्लाह बोल रहा है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बापा नगर में तीन मंजिला एक मकान गिर गया है। उसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दोपहर 12 बजे तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। इन सभी घायलों का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आतिशी ने पीड़ितों को मदद मुहैया कराने का आदेश दिया
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद करार देते पीड़ितों की हर संभव मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। आतिशी ने एक्स पर कहा 'करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं।