लुधियाना के दुगरी इलाके में बनी मार्किट में पार्किंग खड़ी थार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद जैसे ही लोगों ने देखा तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत अपनी-अपनी गाड़ियों को थार से हटाया। लोगों ने इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
Thar जलकर हुई खाक
अचानक लगी थार में आग से पूरी गाड़ी खाक हो चुकी है। यह आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों को पता कर रही है।
कूड़े के ढेर के कारण लगी आग
घटना के चश्मदीद मनदीप सिंह ने बताया कि हम दुगरी मार्किट से गुजर रहे थे उस समय थार में आग लगी हुई थी। थार के आस-पास पत्ते और कूड़ा पड़ा हुआ था, जिसे किसी ने आग लगा दी। आग धीरे-धीरे पहुंच कर पार्किंग में खड़ी थार में लग गई। दो महीने पहले ही व्यक्ति ने इस थार गाड़ी को खरीदा था।