जालंधर में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब एक ताजा मामला अवतार नगर से समाने आया है। यहां तीन युवकों ने आज तड़के करीब 5 बजे घेरकर एक युवक को लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
दातर दिखा कर मोबाइल का लाक खुलवाया
जानकारी के अनुसार रोनित आज तड़के अवतार नगर गली नंबर-1 से साइकिल लेकर स्टेडियम में दौड़ने जा रहा था , लेकिन इतने में गली में एक्टिवा पर सवार तीन युवक धारदार हथियार लेकर पहुंचे और घेर कर मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान उन्होंने रोनित की तलाशी ली और उसका मोबाइल ले लिया। साथ ही बदमाश ने दातर दिखा कर मोबाइल का लाक खुलवाया और और फरार हो गए।
साइकिल लेकर जा रहा था स्टेडियम
रोनित के चाचा चंद्रभूषण यादव ने बताया कि वह टाइल्स का काम करता है। उसका भतीजा वह फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है , इस लिए व रोज साइकिल लेकर सुबह स्टेडियम में दौड़ लगाने जाता है। लेकिन आज उसे तीन युवकों ने लूट लिया। पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है।
इससे पहले लुटेरों ने नेट प्लस कंपनी के कर्मी का काटा था हाथ
वहीं इससे पहले बेखौफ लुटेरों ने मकसूदा चौक के पास बाइक सवार नेट प्लस कंपनी के कर्मी को शिकार बनाया था। इस दौरान लुटेरों ने नेट प्लस कंपनी के कर्मी से फोन छीनने की कोशिश की, पर युवक ने उनका विरोध किया। जिससे गुस्साए लुटेरों ने पीड़ित पर तेजधार हथियार से हमला कर कर्मी का हाथ काट दिया।
मौके से फरार हुए आरोपी
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। घटना के बाद सन्नी बेहोश हो गया। जिसके बाद राहगिरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सन्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।