Teams of Irfan Pathan and Harbhajan Singh will clash today : इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट लीग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। आज से लीजेंड्स् क्रिकेट लीग में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। लीग का आगाज शाम 7 बजे से होगा। लीजेंड्स क्रिकेट लीग का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच को फैन कोड पर देखा जा सकता है। वहीं, डिज्नी+हॉटस्टार पर भी फ्री में इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इन टीम में होगी भिड़ंत
लीग का पहला मैच आज शाम 7 बजे जोधपुर में खेला जाएगा। 16 अक्टूबर तक खेली जाने वाली इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, कोणार्क सूर्यास, मणिपाल टाइगर्स, सदर्न सुपरस्टार और अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। लीग का पहला मैच मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास के बीच खेला जाएगा। कोणार्क सूर्यास की कमान इरफान पठान के हाथों में है, जबकि मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे हैं।
कैसी हैं दोनों टीमें
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता और सौरभ तिवारी।
कोणार्क सूर्यास: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, नवीन स्टीवर्ट।