संगरूर के भट्टीवाल में सरकारी स्कूल में एक टीचर ने 12वीं क्लास के तीन स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद स्कूल पहुंचे पेरेंट्स ने भी टीचर की पिटाई की। पीड़ित बच्चों ने गांव के सरपंच को मामले के बारे में बताया तो स्कूल टीचर और स्टाफ ने उनके सरपंच के साथ भी बदतमीजी की। वीडियो क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
स्कूल के टीचिंग स्टाफ ने कहा कि बच्चों के पेरेंट्स और अन्य लोगों ने स्कूल स्टाफ के साथ हाथापाई की और टीचर की भी पिटाई कर दी।
पुलिस में इस मामले की शिकायत भी दी गई है। जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। वहीं इस घटना के बाद प्रिंसिपल भी टीचर के समर्थन में खड़ा हो गया और उन्होंने कहा कि कोई बच्चा अगर शरारत करें तो उन्हें समझाना तो पड़ेगा ही। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
खुद अस्पताल में भर्ती हुए- सरपंच
सरपंच जसकरन सिंह लांपी ने बताया कि जब स्कूल के बच्चे उनके पास पिटाई की शिकायत लेकर आए तो वह अपने गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति को प्रिंसिपल से बात करने के लिए अपने साथ स्कूल ले गए। तभी उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और जब वे बात कर रहे थे। तो उक्त टीचर ने बाहर बच्चों के पेरेंटस के साथ अपशब्द कहकर झगड़ा शुरू कर दिया और खुद जाकर अस्पताल में भर्ती हो गए।
मैं नहीं डरता किसी से
मीडिया जब टीचर से बातचीत करने भवानीगढ़ अस्पताल पहुंची तो उसने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता।
मामले की जांच की जाएगी- डिप्टी डीईओ
शिक्षा विभाग संगरूर के डिप्टी डीईओ प्रीतिंदर घई ने कहा कि इस मामले की सोमवार(11 दिसंबर) को जांच की जाएगी।