भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू ने सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के लगाए हुए आरोपों को झूठा बताया है और उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ कि चन्नी साहब आज मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैंने दड़ा सट्टा अपने एरिया में लगवाया है। इसलिए चन्नी को मैंने मानहानि का 5 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है।
मेरे परिवार ने वेस्ट हलके की सेवा की
पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि मेरे पिता के बाद मेरे पूरे परिवार ने वेस्ट हलके की सेवा की है। हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि मैं जालंधर के लोगों की सेवा कर सकूं, चाहे फिर मैं विधायक था या फिर सांसद। जब चन्नी जालंधर में चुनाव जीते तो मैंने उन्हें फोन कर बधाई भी दी थी।
चन्नी के आरोपों से मुझे हुआ दुख
रिंकू ने आगे कहा कि जब चन्नी साहब ने मुझ पर दड़े-सट्टे के आरोप लगाए तो मुझे इससे काफी दुख हुआ। क्योंकि मैं एक अच्छे परिवार से आता हूं और मेरे परिवार पर भी कई गलत आरोप लगाए गए। चन्नी साहब ने जो आरोप लगाए हैं उससे मुझे और मेरे परिवार को बेहद दुख हुआ।
माफी मांगे या नोटिस का जवाब दें
रिंकू ने आगे कहा कि लोगों के सामने मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की गई है। इसलिए मैंने जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। चन्नी साहब ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं या तो वह उनका जवाब दें या फिर माफी मांगे।