चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मसीह से सख्त लहजे में पूछा कि आप बैलेट पेपर पर क्यों सिग्नेचर कर रहे थे? और बार-बार कैमरे की तरफ क्यों देख रहे थे?
अनिल मसीह के जवाब से नाराज सुप्रीम कोर्ट
इस पर अनिल मसीह ने कहा कि सामने आम आदमी पार्टी के पार्षद हंगामा कर रहे थे और बार-बार कैमरा बोल रहे थे। इस वजह से ही मैनें कैमरे की तरफ देखा। उनके इस जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अनिल मसीह पर केस चलना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-लोकतंत्र में इसकी अनुमति नहीं
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप उन बैलेट पेपर्स पर निशान क्यों लगा रहे थे? इस पर अनिल मसीह कहते हैं ताकि मैं उनके चिन्हित कर सकूं। उनके इस जवाब के बाद CJI ने कहा कि इसका मतलब है कि आपने इसे चिह्नित किया है। आप पर मुकदमा होगा। लोकतंत्र में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।
कल होगा फैसला चुनाव होंगे या नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की रॉ फुटेज फिर देखी जाएगी। कल यानी मंगलवार को फिर इस मामले की सुनवाई होगी। इस मामले में दोबारा चुनाव होंगे या नहीं, इसको लेकर कल फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट ने डीसी को यहां नया चुनाव अधिकारी लगाने को भी कहा।