कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा और सुखविंदर कोटली ने पंजाब सरकार पर अवैध माइनिंग को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को सत्ता में आए 2 साल हो गए है। सरकार को अब तक माइनिंग से 250 से 350 करोड़ रुपए आया है।
19 हजार करोड़ रुपए कहां गया
सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब सरकार बताए कि 19 हजार 700 करोड़ कहां चला गया। पंजाब में अभी भी अवैध माइनिंग का कारोबार जमकर चल रहा है। आप विधायक मंत्रियों से अवैध माइनिंग को लेकर हिस्सा ले रहे है। जिसके चलते उस हलके में ढाबे तक खत्म हो गए है।
पंजाब सरकार ने कहा था कि वह 5.5 स्क्वायर फीट के हिसाब से रेता देंगे। आज के समय में टिप्पर 50 हजार से अधिक में मिल रहा है। माइनिंग से पंजाब सरकार को 2 फीसदी पैसा आ रहा है।
विधानसभा में बोलने नहीं दिया गया
विधानसभा में सरकार ने किसी को बोलने नहीं दिया। वहां पर गुंडागर्दी की तरह बात करते हैं। विधानसभा में वह शुभकरण की मौत, टीचरों की भर्ती, किसानों के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों को लेकर बात करनी चाही, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया।