शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने शिरोमणि कमेटी (SGPC) के सदस्यों और पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की। इसी के साथ सुखबीर बादल ने ये ऐलान किया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के होने वाले चुनावों के लिए एसजीपीसी प्रमुख पद के लिए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को पार्टी का उम्मीदवार नामित किया।
ये चुनाव 8 नवंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि तीसरी बार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को चुनाव के लिए नामित किया गया है।

इस संबंध में ट्वीट करते हुए शिरोमणि अकाली दल के डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि कमेटी के सदस्यों से सलाह के बाद एडवोकेट धामी के नाम की घोषणा की है।
2 बार रह चुके है प्रधान
बता दें कि कल 8 नवंबर को होने वाली शिरोमणि कमेटी की वार्षिक बैठक के दौरान अध्यक्ष समेत शिरोमणि कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव करवाया जा रहा है। पिछले दो साल से धामी शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हैं और इस बार भी उन्हें अकाली दल की ओर से दोबारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है।
इसी के साथ अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसके लिए शुभकामनाएं दी। हम उनके पिछले कार्यकाल में उनके प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं और गुरुसाहब से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें खालसा पंथ की इस प्रतिष्ठित संस्था की सेवा करने का एक और मौका दें।