खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान की ओर से 11 मई की रात यानी बीते दिन कोई भी हरकत नहीं हुई। सेना ने सोमवार को सुबह कहा है कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह से शांति रही है लेकिन भारत के सीमावर्ती इलाकों में अभी भी अलर्ट किया गया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल के साथ तीनों सेनाओं की हाईलैवल मीटिंग जारी है।
मोहाली और अमृतसर में शुरु हुआ संचालन
वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से आम नागरिक उड़ान संचालन के लिए खोल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10:30 बजे पहली उड़ान शुरु की गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़ समेत कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। दूसरी ओर सोमवार को मोहाली में स्थित शहीद भगत सिंह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन दोबारा शुरु हो गया है।

32 एयरपोर्ट्स किए गए थे बंद
मिली जानकारी के अनुसार, भारत में 32 एयरपोर्ट्स बंद किए गए थे और 25 उड़ान मार्गों को भी अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया था। एयरस्पेस पर यह पाबंदियां पहले शनिवार सुबह तक के लिए लागू की गई थी लेकिन फिर इन्हें 15 मई तक सुबह 05.29 बजे तक बढ़ा दिया गया था। अब इन एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस संबंध में एक नया NOTAM भी जारी हुआ है और इसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा सभी 25 हवाई मार्गों को फिर से खोल दिया गया है। वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डों को खोलने के लिए एयरमैन को नोटिस भी जारी कर दिया है।
खोले जाएंगे ये सारे एयरपोर्ट्स
इन एयरपोर्ट्स में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू जामनगर, जोधपुर, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई और लुधियाना शामिल है।