viral on social media : दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं होती जिन्हें स्टंट करना पसंद होता है। स्टंट के दीवाने अलग-अलग तरीकों से स्टंट करते हैं। इनमें कार पर स्टंटबाजी भी शामिल है। दुनियाभर में कार पर स्टंट करना कई लोग पसंद करते हैं। और ऐसा करते भी हैं। यूँ तो कोई भी स्टंट सुरक्षित नहीं होता, पर कुछ लोग स्टंट करते समय सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। पर ऐसे भी लोगों को कमी नहीं है जो लापरवाही से स्टंट करते हैं और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही इस तरह के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
कार ड्रिफ्टिंग
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स को अपनी कार पर ड्रिफ्ट करते हुए दिखाया गया है। पर ड्रिफ्टिंग के दौरान शख्स कुछ लापरवाह भी हो जाता है और लापरवाही से कार को ड्रिफ्ट करता है।
इंजन में आग
लापरवाही से कार को ड्रिफ्ट करना शख्स को भारी पड़ जाता है। कार पर ज़्यादा प्रेशर पड़ने से उसके इंजन में आग लग जाती है। हल्की आग लगने पर भी शख्स कार पर ड्रिफ्ट करना जारी रखता है पर जल्द ही आग से इंजन धधकने लगता है। ऐसे में उस पर पानी डालकर बुझाना पड़ता है। शख्स की लापरवाही उसकी कार के इंजन को भारी पड़ जाती है।