सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कराड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत, लगन और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा सचिव, पंजाब कमल किशोर यादव मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उनके साथ जसबीर सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
छात्रों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया
होनहार छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने छात्रों को राज्य, देश और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
शिक्षा के लेटेस्ट मेथड उपलब्ध कराए जा रहे
साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रयासों से प्रदेश में अच्छे स्कूल शुरू किये गये हैं जहां विद्यार्थियों को शिक्षा के लेटेस्ट मेथड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षा प्रदान करने के आधुनिक तरीकों के बारे में जानने के लिए विशेष भ्रमण कर ट्रैन्ड भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिक्षा सचिव ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की और पर्यावरण संरक्षण के लिए आये शख्सियतों से स्कूल में पौधे भी लगवाये गये।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकन्डेरी) सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राइमेरी ) हरजिंदर कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, प्रिंसिपल सुमन शर्मा, व्याख्याता डॉ. सुरजीत लाल, सरपंच बलजिंदर कौर और समस्त एसएमसी उपस्थित थे। सदस्यों (कैरियर काउंसलिंग बिजनेस ब्लास्टर) और पूरे स्कूल स्टाफ के अलावा अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुमन शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने अतिथियों का धन्यवाद किया।