जालंधर के टावर एनक्लेव अपनी मां, भाई और पिता पर गोलियां चलाने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। जबकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी डीएसपी बलबीर सिंह और sho अमन सैनी मौके पर पहुंचे।

डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह ने अपने पिता जसबीर सिंह (52) पर पांच गोलियां, भाई गगनदीप पर एक और मां अमृतपाल कौर पर एक गोली चलाई। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हरप्रीत सिंह मौके से भाग गया।

हरप्रीत सिंह की पत्नी मनजिंदर कौर भी मौके पर मौजूद नहीं थी पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। डीएसपी बलबीर सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। हरप्रीत जिसने गोलियां चलाई वह सिक्योरिटी गार्ड है और पता चला कि अपने माता-पिता के साथ आए दिन प्रॉपर्टी को लेकर लड़ाई झगड़ा करता था।
SHO अमन सैनी ने बताया कि हरप्रीत ने .22 और दोनाली से मां पिता और बेटे पर फायर किए गए। दोनों हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि इलाके में यह न किसी को बुलाते थे और न ही कोई इनके घर पर आता जाता था।