जालंधर शहर की सिक्योरिटी सवालों के घेरे में है। बीते दिन सैर करने वाले, राहगीरों, और तो और आटो सवारियों को शिकार बनाया गया है। चारों वारदातों में तीन लुटेरे ही थे। उनके पास तेजधार हथियार थे। सभी ने सिर्फ लूटा कोई मारपीट नहीं की। एक और बात सामान्य है कि सारी वारदातें वेस्ट विधानसभा हलके में हुई हैं।
बस्ती दानिशमंदा में लूट
बाइक सवार बदमाशों ने नकोदर माथा टेकने जा रहे विजय कुमार को लूट लिया। वह सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में काम करते हैं। बीती रात उन्हें सैलरी मिली थी। सैलरी घर पर रखना भूल गए थे। सुबह दोस्त को साथ लेने बस्ती गुजां जा रहा था। बाबा बालक नाथ मंदिर से 3 बाइक सवार युवक उनके पीछे लग गए। राधा स्वामी सत्संग घर के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
उन्हें अंधेरे में ले जाकर तेजधार हथियार गले पर रख करीब 9 हजार रुपए, मोबाइल और गले में 1 तोले सोने की पहनी चेन लूट ली। उन्होंने कई राहगीरों से मदद भी मांगी, लेकिन बदमाशों के हथियार देख कोई राहगीर मदद नहीं कर सका।
देओल नगर में ऑटो लूटा
जालंधर के देओल नगर में दिन-दिहाड़े गन पॉइंट पर ऑटो में बैठी सवारियों के साथ लूट हुई है। लुटेरों ने पहले ऑटो को रोका और फिर उसके बाद रिवॉल्वर दिखाकर ऑटो ड्राइवर और सवारियों से तकरीबन 9 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित ऑटो ड्राइवर राहुल ने बताया कि वह बस स्टैंड से सवारियों को लेकर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार 3 नौजवानों ने ऑटो को रोक लिया।
3 नौजवानों ने मेरे ऊपर तेजधार हथियार रख कर मेरा फोन और पैसे ले गए। इसके बाद उन्होंने ऑटो सवारियों को पिस्तौल दिखाकर उनसे लूट की। वहीं ऑटो सवार महिला ने कहा कि हम उत्तराखंड से आ रहे थे। हमने बस स्टैंड से ऑटो लिया और इसी दौरान 3 नौजवान आए और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर पैसे और सामान लेकर भाग गए। इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वीडियो देखें
दशमेश नगर में राहगीर को लूटा
शास्त्री नगर निवासी दिनेश कुमार को दशमेश नगर में लुटेरों ने लूट लिया। वह स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करते हैं। सुबह करीब छह बजे लुटेरों ने उनसे चार सौ रुपए और चांदी का कड़ा लूट लिया।
नाला पिंड में भी एनआरआई से लूट
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक लुटेरों ने एक एनआरआई को लूट लिया। विदेश जाने के कारण उन्होंने कोई शिकायत नहीं दी। उनसे लुटेरों ने क्या लूटा इसका खुलासा नहीं हुआ।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप देर रात या तड़के कहीं आते जाते हैं तो अकेले न जाएं।
कोई चेन या कड़ा पहनकर न निकलें। जेब में कम से कम कैश रखें।
कहीं कोई वारदात होती है तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें।