फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में अपने लाइव शो के दौरान दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। 9 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया है। जर्मनी में परफॉर्म करते समय दिलजीत को टाटा के निधन की खबर मिली जिसके बाद वह स्टेज पर उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
उन्होंने कॉन्सर्ट के बीच कहा है कि अगर हम उनकी लाइफ से कुछ सीख सकते है तो महनत करना, अच्छा सोचना, किसी के बारे में काम आना। उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने अपने पूरे जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है और कभी किसी के बारे में बुरा नहीं कहा है। उन्होंने कहा हमें उनसे सीखना चाहिए।
दिलजीत ने पंजाबी में कहा, आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। मेरी तरफ से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। मुझे लगता है कि उनके बारे में बात करना जरूरी है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सफलता मिलने के बाद भी कड़ी मेहनत की है।
एक्टर व सिंगर ने आगे कहा कि रतन जी ने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है, लोगों को बहुत मदद की और सच में यही जीवन है, हमारा जीवन ऐसा ही होना चाहिए जो दूसरों के काम आ सके।
रतन टाटा की उपलब्धियां:
1. टाटा समूह के अध्यक्ष के रूप में 1991-2012 तक सेवा
2. जैगुआर लैंड रोवर की खरीद (2008)
3. कोरस की खरीद (2007)
4. टाटा स्टील की वैश्विक पहुंच बढ़ाना
5. टाटा मोटर्स की सफलता
6. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की वैश्विक पहुंच बढ़ाना
7. टाटा समूह की वैश्विक ब्रांड वैल्यू में वृद्धिष।
रतन टाटा के प्रमुख पुरस्कार और सम्मान:
1. पद्म विभूषण (2008)
2. पद्म भूषण (2000)
3. ऑनररी नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (2009)
4. इंटरनेशनल हेरिटेज फाउंडेशन का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2012)