ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के ऊपर भड़क उठे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की है। जिसमें वह सहवाग को कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बस कर भाई, रोज़ा रखा हुआ है और दिमाग की हटी हुई है।
तंग आ गया हूं बातें सुन-सुन कर
शोएब अख्तर ने कहा कि हां, जी एक वीडियो देखा है वीरू पाजी का। यार तंग आ गया हूं, उसकी बातें सुन-सुन कर। एक ही टेप पिछले 20 साल से चलाई जा रहा है 300, 300, 300। अरे भाई मैं भी वहीं था जब तूने 300 किया है। मैं भी देख रहा था और पूरा पाकिस्तान भी देख रहा था। बहुत अच्छा खेला और टॉपक्लास खेला।
रोज़ा रखा है, दिमाग की हटी हुई है
उन्होंने आगे कहा कि रोज़ा रखा होता है भाई और दिमाग की हटी होती है। बस कर दे, अगर तुझे गिनीज़ बुक में एंट्री चाहिए है न 300 की तो वह मैं तेरे लिए करा सकता हूं। क्योंकि तुझे पता है मेरे रिलेशनशिप हैं वहां पर और मैं तेरी एंट्री करवा सकता हूं। दुनिया में सबसे ज्यादा 300-300 का जिक्र करने वाला वीरेंद्र सहवाग। अगर तुझे एंट्री चाहिए तो मुझसे बात कर, क्योंकि तुझे पता है अपने आप दुनिया का असली रिकॉर्ड है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने एक कंपनी के लिए एड की है। इस एड में वह मंदिरा बेदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। एड में सहवाग पाकिस्तान के मुल्तान में बनाए गए पहली ट्रिपल सेंचुरी का जिक्र करते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी भी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया था। पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को यह एड इतनी ज्यादा चुभ गई कि वह सहवाग के खिलाफ भड़क गए।