ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऊना के प्राचीन सिद्धपीठ श्री कमाख्या देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है। यह महायज्ञ 29 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान शतचंडी महायज्ञ का पाठ, श्री मद् भागवत कथा महापुराण दिन रात चलता रहेगा।
निकाली गई विशाल शोभायात्रा
शतचंडी महायज्ञ को लेकर सिद्धपीठ श्री कमाख्या देवी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर रिपोह, चक्क सराय, ठठल, नंदपुर, कुठियावड़ी, अंब, नैहरी, श्री बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी, ज्वार और पंगलू से होती हुई माता जी के मंदिर में विश्राम करेगी।
30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चलेगा पाठ
30 मार्च को सुबह 8 बजे कलश स्थापना, देव पूजन और ब्राह्म आवर्णी होगा। इसके बाद 11 बजे श्री दुर्गा सप्तमी का पाठ और हवन होगा। वहीं 2 से लेकर 4 बजे तक श्री मद् भागवत कथा महापुराण दिन रात चलता रहेगा।