ख़बरिस्तान नेटवर्क : इटली में दिल का दौरा पड़ने से 22 साल के पंजाबी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 साल के हर्ष गिर के रूप में हुई है। हर्ष जालंधर के आदमपुर के मुख्य बाजार का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार हर्ष का पूरा परिवार पिछले करीब दस साल से इटली में रह रहा था।
पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर
हर्ष की मौत के बाद से जालंधर में पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि बीते दिन हर्ष को दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद परिवार हर्ष को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
दस साल से इटली में था मृतक
जानकारी के अनुसार मृतक आदमपुर के श्री देवी माता मंदिर के मुख्य पुजारी का भतीजा था। हर्ष गिर पिछले करीब 10 साल से इटली के फ्लोरैंस शहर में अपने परिवार के साथ रहता था। इटली में ही हर्ष का अंतिम संस्कार 2 अप्रैल को किया जाएगा।