ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर कैंट के संसारपुर इलाके में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक आवारा कुत्ते को एक व्यक्ति ने हॉकी से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी व्यक्ति कुत्ते को पीटते हुए साफ नजर आ रहा है। इस मामले में इलाके के लोगों ने जालंधर कैंट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मोहल्ले के व्यक्ति ने ही किया हमला
संसारपुर की रहने वाली अंजू ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठने वाले कुत्तों की सेवा और देखभाल खुद करती हैं। बीते दिन मोहल्ले के ही रहने वाले स्वर्णजीत सिंह उर्फ सोनी ने हॉकी से हमला कर एक कुत्ते को मार डाला और अन्य कुत्तों को भी घायल करने की कोशिश की। महिला ने व्यक्ति पर शराब पीने का आदी होने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि उसने नशे की हालत में यह क्रूर वारदात की।
पुलिस को सौंपा गया CCTV फुटेज
पीड़ित परिवार ने घटनाक्रम का CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। शिकायत पर मोहल्ले के कई अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर हैं, ताकि इस क्रूरतापूर्ण मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके। फिलहाल जालंधर कैंट पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।