छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह एनकाउंटर दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर थुलथुली गांव के बीच जंगल में हुई। एनकाउंटर के दौरान 2 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। इसके बाद जब फायरिंग रुकी तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
6 बजे शुरू हुई थी मुठभेड़
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग 6 बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने अब तक 30 नक्सलियों के शव, एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं।
अबतक 171 नक्सिलयों को मारा जा चुका है
इस साल अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं। वहीं पिछले 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया था। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए थे।