ख़बरिस्तान नेटवर्क : छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा में सुबह-सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में DRG और CRPF के 500-600 जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ में 2 जवान भी हुए जख्मी
घटना के बारे में DIG ने बताया कि नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 जवान भी जख्मी हुए हैं। नक्सलियों के शवों को 10 किलोमीटर चलकर जंगल से वापिस आ रहे हैं। वहीं CRPF के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। कहा यह भी जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
ईनामी नक्सली को भी ढेर कर चुकी है
इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। इसमें सिर्फ मार्च में ही 10 के भीतर 49 नक्सली मारे गए हैं।