हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं खट्टर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस की ओर से बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। लेकिन एक्टर ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे। मेरे खिलाफ गलत अफवाह फैलाई जा रही है।
इस बीच आस लगाई जा रही थी कि संजय दत्त को कांग्रेस करनाल सीट से लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर सकती है। लेकिन अब संजय दत्त ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
एक्टर ने कहा कि मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।
बता दें कि संजय के पिता सुनील दत्त पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे। बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं। दत्त परिवार का पुशतैरी घर यमुनागर जिले के गांव मेंडोली में हैं, जहां अभी उनका आना जाना है।
कांग्रेस गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर को टिकट दे सकती है। अभिनेता सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को झेलम वेस्ट पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार मंडौली गांव में आकर बस गया। कांग्रेस के कुछ नेता संजय दत्त को राजनीतिक में लाना चाहते हैं। इसके लिए करनाल सीट उन्हें उपयुक्त नजर आ रही है।
चौटाला परिवार के करीबी
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के साथ संजय दत्त का पारिवारिक संबंध है। अभय के चुनाव प्रचार के लिए संजय कई बार हरियाणा आ चुके हैं। अभय कुरक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। फिल्म अभिनेता के अभय के बड़े भाई अजट चौटाला और भतीजे दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला के साथ भी मित्रता हैं
अंतिम फैसला राज्य स्तरीय नेताओं से चर्चा के बाद
सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में करनाल सीट पर संजय दत्त के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं से चर्चा के बाद होगा। गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व सांसद राज बब्बर के नाम पर चर्चा चल रही है।