ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई एक्शन फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है। मीडिया ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर कुछ सवाल पूछे जिसपर सलमान ने अपने डर और परिवार को लेकर कुछ बातें बताई।
जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही होगी- सलमान
'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान सलमान ने मुंबई में मीडिया से बातचीत की जिस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्वोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? तो सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि, “भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं। मेरी जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही होगी। बस कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, वह दिक्कत हो जाती है।”
क्यों सलमान को मारना चाहती है बिश्नोई गैंग?
बता दें, पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को जान से मारने की धमकियां देते आया है। यह मामला जुड़ा हुआ है सलमान खान की फिल्म 'हम साथ साथ हैं’ से जिसकी शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण को मार दिया था। काले हिरण का सम्मान करने वाले बिश्नोई समुदाय को इस घटना से बेहद दुख पहुंचा था। 2018 में, जोधपुर की एक अदालत में पेशी के दौरान बिश्नोई ने धमकी देते हुए कहा था कि वह सलमान खान को मार देंगे।
यह मामला घंभीर तब हुआ जब सलमान खान को धमकियां देने वाली गैंग ने उनके क़रीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। हालांकि लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान अपना काम जारी रखे हुए हैं और फिल्म की शूटिंग प्रोमोशंस भी कर रहे हैं।