शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की इमरजैंसी फिल्म पर पंजाब में बैन लगाने की मांग की है। SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लैटर लिखा है। उन्होंने कहा कि फिल्म सिख इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है और इससे लोगों में आक्रोश फैल सकता है।
सिखों में गुस्सा फैला सकती है फिल्म
हरजिंदर धामी ने चिट्ठी में लिखा कि है कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे सिख समुदाय में गुस्सा और नाराजगी फैल सकती है। इसलिए यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि फिल्म को राज्य में बैन किया जाए। इसे लेकर पंजाब में सभी जिलों के डीसी को भी यह लैटर भेजे गए हैं।
फिल्म रिलीज का कड़ा विरोध करेगी SGPC
SGPC ने चिट्ठी में चेतावनी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वह इसका कड़ा विरोध करेगी। सिख इतिहास के साथ कोई भी छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस वजह से इस फिल्म को पंजाब में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।