इसके अलावा वृक्षारोपण के अपने अभियान को जारी रखते हुए रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्यों ने आज मंगलवार को जालंधर के फेज II के गुरुद्वारा साहिब के साथ लगे मैदान में बूटा (पौधा) प्रसाद वितरित करने का काम किया। जहां रोटरी क्लब के सदस्यों ने इलाके की संगत को विभिन्न चार प्रकार की किस्मों के लगभग 120 पौधे बांटे।

यह कैंप क्लब के अध्यक्ष व इलाका निवासी रतन टीपीएस बजाज के आदेश पर आयोजित किया गया था। जो इस इलाके के निवासी हैं। 30 जुलाई को 200 पौधों को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कैंपस लद्देवाली के करोल बाग के पास लगाए गए।

IMA जालंधर के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. एसपीएस ग्रोवर ने पौधों की व्यवस्था की। यह आयोजन सचिव डॉ. दीपक चावला, डॉ. अर्चना दत्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. बलराज गुप्ता आदि डॉक्टर मौजूद थे।
ये रोटेरियन सदस्य रहे मौजूद


यह आईएमए जालंधर और रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट का जॉइंट प्रोजेक्ट था। करोल बाग में पार्क का प्रबंधन करने वाली समिति ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पौधारोपण के दौरान इंजी. एसएस चौहान, अध्यक्ष कुलवंत राय, अध्यक्ष सुच्चा सिंह घुमन (करोल बाग रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी), गुरिंदर बख्शी और इंद्रजीत चावला शामिल रहे।
गुरदासपुर में मैमोग्राफी कैंप भी लगाए गए थे
इससे पहले रोटरी क्लब जालंधर के सभी सदस्य 28 जुलाई को जिला परिषद के परिसर में मैमोग्राफी कैंप लगाने के लिए गुरदासपुर गए थे। वहां अमेरिकन कैंसर सेंटर लुधियाना द्वारा आयोजित एक सामान्य मैडिकल चैकिंग कैंप भी चल रहा था।
इस कैंप को आम लोगों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस मैमोग्राफी शिविर में 50 से अधिक महिलाएं आईं। इसमें रोटेरियन वेस्ट के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर कुलदीप सिंह, सिस्टम ऑपरेटर जरनैल सिंह और जीएनएम मनप्रीत कौर ने कैंप में सहायता की।