खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बाबा बालक नाथ के दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। ये हादसा देर रात नवांशहर मुकंदपुर के पास हुआ।
खंबे से टकराई कार
मृतक की पहचान समाजसेवी जेनेन्द्र शर्मा उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका भाई दिनेश और केयरटेकर गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा बालक नाथ से लौटते समय दिनेश गाड़ी चला रहा था। नींद आने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद कार अचानक खंभे से टकरा गई और यह हादसा हो गया।
कई मुद्दों पर बनाए विडियो
इस हादसे में टिंकू की मृत्यु हो गई और बाकी के दो घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस हादसे के दौरान टिंकू की भतीजी की भी बाल बाल जान बच गई। जानकारी के मुताबिक टिंकू ने बाबा बालक नाथ जाने के दौरान विडियो बनाए थे। इनमे उन्होंने कई मुद्दों को उठाया था साथ ही समाज में चल रही कुरीतियों पर भी सवाल उठाते हुए नजर आए थे।