खबरिस्तान नेटवर्क: अगर आपका प्लान है 23 को ताजमहल के नजारे लेने का तो रुक जाइए। क्यूंकि 23 को ताज महल के दरवाजे टुरिस्ट के लिए बंद रहने वाले है। इसका मुख्य कारण है अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की विजिट। बता दें कि वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 4 दिनों के लिए भारत दौरे पर निकले है। इस दौरान वे बुधवार को ताजमहल देखने पहुंचेंगे। जिसके कारण टुरिस्ट को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
योगी आदित्यनाथ करेंगे उनका स्वागत
वेंस बुधवार सुबह जयपुर से आगरा पहुंचेंगे। जहां एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल को टूरिस्ट के लिए बंद रखे जाने की मांग की थी। जिसके चलते 23 को उनके विज़िट के दौरान टूरिस्ट के लिए ताजमहल के दरवाजे बंद रहेंगे।
चल रही विशेष तैयारी
जेम्स डेविड वेंस के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। रास्तों को चमकाया और सजाया जा रहा है। इसी के साथ 23 को बच्चे और कलाकार विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देने वाले है। उनके जाने के बाद ही ताजमहल का दरवाजा खोला जाएगा। जिसके बाद टुरिस्ट आराम से यहां विज़िट कर सकते है।