खबरिस्तान नेटवर्क: भारत में यहां अभी तक 5G नेटवर्क चल रहा है। वहीं चीन ने 10G नेटवर्क भी लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआत हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में हुआवे और चाइना यूनिकॉम में हुई है। यह ब्रॉडबैंड सर्विस 9834 एमबीपीएस तक डाउनलोड स्पीड देगी। वहीं यह 8K मूवी को सिर्फ 2 सैकेंड में डाउनलॉड कर लेगा।
चीन में इस्तेमाल होना शुरू हुआ 10G
आपको बता दें कि 10G नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस के तौर पर शुरु हुई है। इसका मतलब यह है कि अभी यह वायरलेस नहीं है बल्कि वायर्ड तरीके से घर-घर पहुंचाई जाएगी इसकी स्पीड भी बहुत कमाल है। रियल वर्ल्ड टेस्टिंग में यह 9834 एमबीपीएएस की डाउनलोड स्पीड छूने में कामयाब रहा है। ऐसे ही अपलोड स्पीड 1008 एमबीपीएस रही है। ऐसे ही नेटवर्क पर 8K मूवी को डाउनलोड करने के लिए 2 मात्र सैकेंड का ही समय लगेगा। इससे हम यह समझ सकते हैं कि आने वाले समय में इंटरनेट कितना तेज रहेगा।
10G नेटवर्क से होंगे ऐसे फायदे
आपको बता दें कि 10G नेटवर्क से हर क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। इससे लेटेंसी बिल्कुल न के बराबर होगी और ऑनलाइन और ऑफलाइन का फर्क भी बिल्कुल खत्म हो जाएगा। इससे सेल्फ ड्राइविंग कारों को भी ओर बेहतर बनाया जा पाएगा। डॉक्टरों के लिए मीलों दूर बैठकर छोटी सी छोटी सर्जरी करना आसान होगा। इसके अलावा वेबसाइट्स के लोड होने में लगने वाला समय और ऑनलाइन वीडियो देखते हुए लगने वाला समय भी बचेगा।