ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंडिया-इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे चौथे मैच के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल पहले दिन बल्लेबाजी करने के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। जिस कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
दरअसल मैच के पहले दिन 68वें ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते से जा लगी। जिससे वह दर्द के मारे कराह उठे। फिजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ, जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन नजर आई। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर बाहर ले जाया गया।
ऋषभ पंत 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले पंत ने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की थी। पंत की जगह अब ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा जा सकता है। वह मैच में विकेटकीपिंग तो जरूर करेंगे, पर उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिलेगी।