भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया है। भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया।
जयसवाल ने छक्के से पूरा किया शतक
जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। जयसवाल ने छक्का मारकर अपने शतक पूरा किया। पहले दिन के खेल खत्म होने जयसवाल 257 गेंदों पर 179 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के भी लगाए हैं। जबकि क्रीज पर अश्विन 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
22 साल की उम्र तक 150 पारियां खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज
यशस्वी जयसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। जयसवाल ने अभी सिर्फ 22 साल के हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक लगाए हैं और दोनों शतक 150 प्लस हैं। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं।
एंडरसन के गिल को बनाया 5वीं बार अपना शिकार
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी भी अपनी स्विंग गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। इस मैच में एक बार फिर शुभमन गिल एंडरसन का शिकार हुए हैं। एंडरसन ने शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार आउट किया है। वहीं एंडरसन सचिन को 9 बार और विराट कोहली 7 बार आउट कर चुके हैं।