Yashasvi Jaiswal Century 2nd test IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दमदार बैटिंग की। विशाखापट्टनम में शुक्रवार से शुरू हुए मुकाबले में जायसवाल ने छक्के से शतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 49वें ओवर में टॉम हार्टली की गेंद पर छक्का जड़ दिया। भारतीय टीम ने खबर लिखने तक तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यशस्वी एक छोर पर मजबूत से टिककर खेल रहे हैं।
अब पैर जमा लिए हैं यशस्वी ने
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी ओपनिंग करने पहुंचे। रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन यशस्वी ने पैर जमा लिए। यशस्वी ने 158 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए। इस दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाए।
टेस्ट करियर का दूसरा शतक
यशस्वी की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 51 ओवरों में 180 रन बना लिए थे। यह यशस्वी के टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी। यशस्वी ने जुलाई 2023 में खेले गए मुकाबले में 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया था। उन्होंने इसके बाद एक अर्धशतक भी लगाया था।
हैदराबाद टेस्ट में मिली थी हार
भारत को हैदराबाद में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया था। यशस्वी ने इस मुकाबले की पहली पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए थे। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे। यशस्वी दूसरी पारी में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। बता दें कि यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। यह मैच अगस्त 2023 में खेला था।