टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। चौथी पारी में बुमराह और अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबर पर आ गई है।
जानिए मैच में क्या-क्या हुआ
यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक
दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जयसवाल अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। यशस्वी जयसवाल ने 209 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 396 रन तक पहुंचाया।
बुमराह के छक्के ने रोकी इंग्लैंड की पहली पारी
जवाब में अपनी पहली पारी खेलने आई इंग्लैंड टीम बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 252 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बुमराह ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जिसमें ओली पोप का भी विकेट शामिल है जिसे उन्होंने यॉर्कर मारकर बोल्ड किया था।
शुभमन गिल लौटे फॉर्म में
टीम इंडिया की दूसरी पारी को जेम्स एंडरसन ने दोनों ओपनर्स को आउट कर शुरुआती झटके दिए। इसके बाद शुभमन गिल ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए शतक लगाया। शुभमन गिल की शतक की मदद से भारत की टीम दूसरी पारी में 255 रन बना पाई और इंग्लैंड को पहली पारी के बढ़त के आधार पर 399 रन का लक्ष्य दिया।
106 रन से जीता मैच
चौथी पारी में 399 रन का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम को ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत दी। पर चौथे दिन एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते रहे। कप्तान बेन स्टोक्स ने रन आउट में अपना विकेट गंवाया और पूरी टीम 292 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बुमराह की भारत में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में भारत में सबसे अच्छी गेंदबाजी रही है। बुमराह ने पूरे मैच में 91 रन देकर 9 बल्लेबाज आउट किए। जबकि बुमराह की टेस्ट क्रिकेट की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 86 रन देकर 9 विकेट थी।
500 विकेट्स से चूके अश्विन
स्पिनर आर. अश्विन इस मैच में 500 टेस्ट विकेट लेने से चूक गए। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट लिए अगर वह एक और विकेट ले लेते तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हो जाते। वह 500 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्पिनर बनते। अश्विन के पास मौका है कि वह अगले मैच में इस रिकॉर्ड को बना पाएंगे।