Harshit Rana place is not being made in the 5th match against England : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। टीम इंडिया ने पुणे में जीत दर्ज करके टी-20 सीरीज पर पहले से ही कब्जा कर लिया है। सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार आखिरी मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जहां उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। भारत को चौथे मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पांचवें मैच से बाहर किया जा सकता है।
हर्षित के हाथ लग सकती है निराशा
ऐसा इसलिए है भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है। इसका मतलब है कि वो पांचवें मैच में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। दुबे को रेस्ट दिए जाने की संभावना इसलिए नहीं है क्योंकि उन्होंने पूरी सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेला है। दुबे ने पुणे में ही सीरीज का पहला मैच खेला और 53 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। इसको देखते हुए हर्षित को पांचवें मैच में निराशा हाथ लग सकती है।
भारत को हर्षित ने दिलाई यादगार जीत
बता दें कि हर्षित को पुणे में दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैच में उतारा गया था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही कमाल दिखाते हुए ना सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बेहतरीन कैच लपका, बल्कि बाद में गेंद से भी धमाल मचाते हुए तीन अहम विकेट झटके और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
हर्षित को खिलाने पर मचा है बवाल
हालांकि उनके खेलने पर जमकर बवाल मच गया था, जहां बटलर और कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने उनको खिलाने पर आपत्ति जताई। उनको खिलाने पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने तर्क देते हुए कहा कि एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज एक ऑलराउंडर की जगह कैसे ले सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियमों के अनुसार, सब्स्टीट्यूट च्लाइक फॉर लाइकज् होना चाहिए, यानी जिस खिलाड़ी को चोट लगी है, ठीक वैसे ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा।