Yashasvi Jaiswal Celebrates with Double Century : इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ बड़ा कमाल कर दिया है। शोएब बशीर के 102वें ओवर में पहले उन्होंने स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाया, वहीं अगली ही गेंद पर उसी दिशा में चार रन बटोरकर उन्होंने 200 रन पूरे किए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है। इस खास पल का जश्न उन्होंने अपने ही अंदाज में मनाया। यशस्वी दोहरा शतक लगाने के बाद हवा में छलांगे लगाते नजर आए। उनकी खुशी देखने लायक थी। बीसीसीआई ने यशस्वी के इस जश्न का वीडियो अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
50 प्रतिशत से भी अधिक रन का योगदान
बता दें, यशस्वी 290 गेंदों पर 19 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 209 रन बनाकर आउट हुए। उनका शिकार इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया। भारत की पहली पारी 397 रनों पर सिमटी। यशस्वी ने इसमें 50 प्रतिशत से भी अधिक रन का योगदान दिया।
40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाये बल्लेबाज
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने पहली पारी में 396 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज एक छोर पर डटा हुआ था, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का लंबे समय तक साथ नहीं मिला।
श्रेयस व रजत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
यशस्वी ने इस दौरान श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, मगर उसमें भी अधिकतर योगदान जायसवाल का ही था। बात इंग्लैंड की करें तो, अनुभवी जेम्स एंडरसन के अलावा शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं टॉम हार्टली को 1 सफलता मिली।