आईपीएल मेगा ऑक्शन में पहले ही सेट में 4 टीमों 110 करोड़ रुपए खर्च बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन चुके हैं।
श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल जिताने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसों का बारिश कर दी। पंजाब ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में लिया है।
अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीदा
110 करोड़ रुपए के साथ मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने आई पंजाब किंग्स ने अपने प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए टीम में ले लिया। अर्शदीप को टीम में रखने के लिए 18 करोड़ रुपए दिए हैं।
आधे रेट पर बिके मिचेल स्टार्क
आईपीएल में पिछले साल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को इस बार 11.75 करोड़ रुपए देकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लिया है। वहीं कागिसो रबाडा को 10.75 और जोस बटलर 15.75 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है।