Recruitment for 21413 posts in Postal Department, 10th pass youth will get job without examination : भारतीय डाक विभाग ने हाईस्कूल पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 21,413 पदों पर भर्तियां की जानी है। ये पद देश के विभिन्न राज्यों में भरे जानें हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च तक चलेगी। जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन फीस जमा करना होगा। वहीं एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है।
6 मार्च से फाॅर्म में करेक्शन
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्तियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए हैं। पदों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी और उसके बाद तमिलनाडु के लिए है। वहीं आवेदन करने के बाद कैंडिडेट 6 मार्च से 8 मार्च तक अपने फाॅर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और स्थानीय भाषा की समझ होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।
साइट पर ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें। एक बार क्राॅस चेक करें और सबमिट करें। आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए होगा। मेरिट के जरिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।