चंडीगढ़ में केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज कांग्रेस पार्टी पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया है। बिट्टू ने कहा कि पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर उनके साथ गठबंधन किया जा रहा है।
बिट्टू ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी को धरना देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जबकि वे इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस नेता, अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा कर रहे हैं और अन्य जगहों पर वे राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं।
बिट्टू ने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी के दोहरे मापदंड से वाकिफ हैं और उन्हें फर्जी धरनों से गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब में खराब कानून व्यवस्था और वित्तीय कुप्रबंधन (Financial Mismanagement) के लिए कांग्रेस भी समान रूप से जिम्मेदार है। यह कांग्रेस ही थी जिसने पंजाब को अनिश्चितता में धकेल दिया।
बिट्टू ने कहा कि भाजपा पंजाब में सत्ता में आएगी और बॉर्डर राज्य को और ज्यादा बिगड़ने से बचाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पंजाब के विकास के लिए पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण योजना है।