कपूरथला में ग्रोसरी स्टोर के मालिक से विदेशी नंबर से फिरौती मांगी गई है। जिसमें उसने कहा कि एक करोड़ का इंतजाम करो वर्ना तुम्हारे भतीजे का बुरा हाल कर देंगे। जिसके बाद उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच भी शुरू कर दी है।
भतीजे को मारने की दी धमकी
सुखबीर सिंह (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को बताया कि वह 11 जनवरी को उसके मोबाइल पर (+447424658521) नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें व्यक्ति ने कहा कि तुम इंग्लैंड से आए हो और बहुत ज्यादा पैसे लेकर आए हो। आप एक करोड़ रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो आपका और आपके एनआरआई भतीजे का बुरा हाल कर देंगे।
जल्द आरोपी को किया जाएगा अरेस्ट
SHO किरपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी के शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टेक्निकल टीम इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है। जल्दी ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी