जालंधर में लगातार चौकों पर भिखारियों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। भीख लेने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं और विकलांग बनकर लोगों की हमदर्दी लेकर भीख मांग रहे हैं। ऐसे ही एक ढोंगी भिखारी का जालंधर मॉडल टाउन मोबाइल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने पर्दाफाश कर दिया, जो वैसाखी के सहारे भीख मांग रहा था। जब राजीव दुग्गल ने भिखारी का पर्दाफाश किया तो वह अपनी वैसाखी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है।
राजीव दुग्गल ने किया भिखारी का पर्दाफाश
वीडियो में राजीव दुग्गल भिखारी को चलने के लिए कह रहे हैं, पर इस दौरान उसकी पत्नी रो-रो कर उसे बचाने की कोशिश कर रही है। जब भिखारी बार-बार कहने के बावजूद वैसाखी नहीं छोड़ता तो उससे वैसाखी ले लेते हैं। इसके बाद भिखारी जमीन पर बैठ जाता है। इसके बाद उसे उठ कर चलने के लिए कहते हैं।
सड़कों पर दौड़ता दिखा विकलांग भिखारी
भिखारी पहले तो कैमरा देखकर उठता नहीं है। पर जब उसे गुस्से में कहा जाता है तो वह चलकर दिखाता है। राजीव दुग्गल भिखारी की असली सच्चाई लोगों के सामने ले आते हैं। इसके बाद उस भिखारी को भागने के लिए कहते हैं। जिसके बाद वह भिखारी दौड़ता हुआ चौक के पार चला जाता है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग सोचने पर मजबूर
वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि जिन्हें वह विकलांग, मजबूर समझकर पैसे देते हैं, असल में वह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं और मुफ्त में पैसे लेते हैं। शहर में हर चौक में भिखारी दिखाई देते हैं और अक्सर वह हमर्ददी लेकर लोगों से पैसे वसूल कर लेते हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद शायद लोग भिखारियों को पैसा देना बंद कर दें। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि शहरवासियों को इन भिखारियों से कब निजात मिलेगी और इन पर कब कार्रवाई की जाएगी।