पंजाब में आज सुबह से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है। वही होशियारपुर में बारिश के कारण दो मंजिला मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह 5 बजे टांडा में हुआ। हादसे के वक्त परिवार के छह सदस्य सो रहे थे।छत गिरने से नीचे सो रहे परिवार के छह सदस्यों में से पिता समेत 2 बेटियों की मौत हो गई। जबकि 2 बेटियां और मां गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने मलबे से बचे हुए सदस्यों को बाहर निकाला और टांडा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। वही मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में सुबह 12 बजे तक फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, रूपनगर (रोपड़), मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और लुधियाना में बारिश होगी।
8 जुलाई तक जारी बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार कल राज्य में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि शनिवार 5 जुलाई से राज्य में दोबारा से बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। इस दौरान जो है हिमाचल प्रदेश से सटे 7 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश के आसार बन रहे हैं।वहीं, 6 को राज्य में मौसम विभाग ने एक बार फिर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का सिलसिला 8 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है।