ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पहली क्लास से 12वीं क्लास का सिलेबस जारी कर दिया है। सभी बच्चे, अभिभावक और शिक्षक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपडेट किए गए सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। बच्चों की सुविधा के लिए नए सिलेबस को सरल और आसान बनाया गया है। इसमें स्टूडेंट्स की भाषा योग्यता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी प्रैक्टिकल को भी शामिल किया गया है।
PSEB ने इसके साथ ही पहली क्लास से लेकर 7वीं क्लास तक के नए सिलेबस एक साथ जारी किए हैं। तो वहीं बोर्ड और प्री बोर्ड क्लास जैसे 5वीं से लेकर 12वीं क्लास के सिलेबस अलग से तैयार किए हैं।
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए सिलेबस के साथ-साथ अंग्रेजी प्रैक्टिकल को भी वेबसाइट पर शामिल की है। इसके अलावा इसमें ऑडियो फाइल, वर्कशीट भी शामिल हैं, इनका उद्देश्य बच्चों के सुनने और कम्यूनिकेशन स्किल को बेहतर बनाना है।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आपको PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर 'सिलेबस' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको 'सिलेबस 2025-26' लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपनी क्लास और सब्जेक्ट का चयन करें।
अब आपके सामने सिलेबस की एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसे आप चेक कर सकते हैं और डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।