दुबई में एक बार फिर से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण कई शहरों में पानी भरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं UAE के मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई तक पूरे देश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चार उड़ानें रद्द की गई हैं और ऑफिस में काम करने वाले लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है।
दुबई मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे देश में भारी बारिश और तूफान का अनुमान लगाया गया है। सभी एरिया में सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। इस आफत को देखते हुए पार्क और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं। साथ ही कई उड़ानों को आज तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। सड़कों पर आवाजाही भी रोक दी गई है।

इससे पहले 15 और 16 अप्रैल को UAE, सऊदी अरब, बहरीन और ओमान में भारी बारिश की शुरुआत हुई थी। ये देखते ही देखते तूफान में बदल गई थी। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट 'द वेदरमैन डॉट कॉम' के मुताबिक यहां इतनी बारिश दो सालों में होती है।