अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 30 साल के अजयपाल सिंह के रूप में हुई है, जो आठ साल पहले रोजी रोटी के लिए विदेश गया था। जानकारी के अनुसार अजयपाल की हार्ट अटैक से अमेरिका में मौत हुई है।
पूरे गांव में शोक की लहर
अजयपाल गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक थाने के अलावलवाल गांव का रहने वाला था। जवान बेटे की मौत से परिवार को बड़ा सदमा लगा है। वहीं, गांव के युवक की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
हार्ट अटैक से गई जान
गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड में एसडीओ समाजसेवी सिंह गिल का बेटा अजयपाल सिंह गिल आठ साल पहले अमेरिका गया था। वह वहां कैलिफोर्निया में रहता था। कैलिफोर्निया में उनके दोस्तों ने फोन पर बताया कि रोज की तरह वे एक साथ सोए थे, लेकिन अजयपाल सिंह सुबह उठा नहीं।