कनाडा से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। होशियारपुर से हाल ही में अच्छे भविष्य के लिए कनाडा गए युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर के रूप में हुई है ।
10 महीने पहले गया था कनाडा
जानकारी के अनुसार जसविंदर करीब 10 महीने पहले कनाडा गया था। जिसकी लोहड़ी के दिन दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। जसविंदर के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन आया कि जसविंदर की लोहड़ी के दिन मौत हो गई। पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब उन्होंने कनाडा में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से पता किया तो खबर सच निकली।
लोन लेकर गया था विदेश
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि जसविंदर अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। बता दें कि जसविंदर लोन लेकर विदेश गया था। परिवार का कहना है कि अगर वे जसविंदर का शव भारत वापस लाते हैं तो और खर्चा होगा। इसलिए उनका परिवार चाहता है कि जसविंदर का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाए।